मंडी / 06 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी उद्देश्य से आज मतदाता मोबाईल वैन को भी रवाना किया जो मंडी, बल्ह, सुन्दरनगर, नाचन, करसोग, दं्ग, जोगिन्द्रनगर, धर्मपुर तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कस्बों व गांवों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकारी का प्रयोग करने का आहवान किया । उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में हर एक वोट की अपनी ताकत होती है, जिसमें हम सभी को बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए तथा अपने समाज के हर तबके को भी इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा जिला में मतदान प्रतिशतता को बेहतर बनाने के प्रयास किए जायेंगे । उन्होंने लोगों से 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग जरूर करने की अपील की ताकि लोकतंत्र की गरिमा को बरकरार रखा जा सके ।इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के तहसीलदार विजय कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार पवन राणा व राजेश जोशी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।