अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रशासक नगर परिषद सचिन गुप्ता ने क्रास रोड नम्बर एक से चार तक मार्गों पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
अम्बाला / 11 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अम्बाला छावनी में बरसाती पानी की निकासी के लिये की जा रही व्यवस्था के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रशासक नगर परिषद सचिन गुप्ता ने क्रास रोड नम्बर एक से चार तक मार्गों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
बरसाती पानी की निकासी के लिये डाली जा रही पाईप लाईन की गुणवत्ता, मेन होल और होदियों के निर्माण की व्यवस्था के साथ-साथ टूटे हुए कनैक्सन को दोबारा जोडऩे इत्यादि बारे भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित कार्यों को तुरंत प्रभाव से कार्यरूप में परिणत करें और यदि किसी प्रकार की लापरवाही करते हैं तो सम्बन्धित अधिकारी इसके लिये स्वंय जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने स्पष्टï किया कि बरसाती पानी की निकासी के लिये जो पाईप लाईन डालने सम्बन्धित व्यवस्था की जा रही है, इसमें सीवरेज के कनैक्शन नही दिये जाने चाहिए। सीवरेज के कनैक्शन सीवरेज होल में ही दिये जाएं।
इस मौके पर उपस्थित चीफ इंजिनियर महिपाल सिंह ने लोगों से अपील की कि अम्बाला छावनी में बरसाती पानी की निकासी के लिये बेहतरीन व्यवस्था के तहत कार्य किया जा रहा है। इसलिये सभी सम्बन्धित लोगों से अपील की जाती है कि वे बरसाती पानी की निकासी के लिये डाली जा रही पाईप लाईन में सीवरेज का कनैक्शन नही डालें।
सीवरेज का कनैक्शन सीवरेज के लिये बने या बनाये जा रहे होल के अंदर ही डाला जाये। ऐसा करने से व्यवस्था पूरी तरह से और समुचित हो सकेगी।
इस मौके पर चीफ इंजिनियर महिपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, भाजपा मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, जनस्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ नगर परिषद के सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।