Site icon NewSuperBharat

समग्र शिक्षा अभियान पर ADC ने ली बैठक

ऊना / 20 मई / न्यू सुपर भारत

समग्र शिक्षा अभियान के तहत एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें अभियान के की-परफॉर्मेंस इंडिकेटर (केपीआई) पर विस्तृत चर्चा हुई और पिछले माह की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में एडीसी ने कहा कि केपीआई में सुधार सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें शिक्षा अधिकारियों, खंड परियोजना अधिकारियों व समूह मुखिया की भूमिका प्रमुख है। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनिवार्य रूप से कार्य करें। 

बैठक में डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने ऊना सुपर-50 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल, सभी खंड विकास अधिकारी, शिक्षा खंड अधिकारी, समूह मुखिया, खंड स्त्रोत समन्वयक, आरएडंपी समन्यवक राकेश शर्मा सहित 53 अधिकारियों ने भाग लिया। 

Exit mobile version