फतेहाबाद / 21 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा ने जिला में नव निर्वाचित जिला परिषद व पंचायत समितियों के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के चुनाव तैयारियों बारे प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्राधिकृत अधिकारियों की बैठक लेकर विचार विमर्श किया। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में एडीसी ने पंचायत समिति के प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी तिथि के अनुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन आयोग की हिदायतोंनुसार करवाए। जरूरी कोरम पूरा होने के बाद चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न की जाए।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के लिए 24 दिसंबर को सायं 4 बजे जिला परिषद कार्यालय फतेहाबाद में प्रधान व उप प्रधान का चुनाव करवाया जाएगा, जिसके लिए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने आयोग की हिदायतोंनुसार एडीसी को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया हुआ है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे पंचायत समिति भट्टू कलां कार्यालय में पंचायत समिति भट्टू कलां के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा। इसी दिन सुबह 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय नागपुर में पंचायत समिति नागपुर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे पंचायत समिति कार्यालय रतिया में पंचायत समिति रतिया के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पंचायत समिति कार्यालय फतेहाबाद में दोपहर बाद 3 बजे पंचायत समिति फतेहाबाद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, इसी दिन पंचायत समिति कार्यालय टोहाना में दोपहर बाद 3 बजे पंचायत समिति टोहाना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा सायं 4 बजे पंचायत समिति कार्यालय जाखल में पंचायत समिति जाखल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगा। एडीसी ने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे पंचायत समिति कार्यालय भूना में पंचायत समिति भूना के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
गौरतलब है कि उपायुक्त जगदीश शर्मा ने फतेहाबाद पंचायत समिति के लिए एसडीएम फतेहाबाद, भट्टू कलां पंचायत समिति के लिए सचिव आरटीए, भूना पंचायत समिति के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नागपुर पंचायत समिति के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ एवं बीडीपीओ भूना, रतिया पंचायत समिति के लिए नगराधीश फतेहाबाद, टोहाना पंचायत समिति के लिए एसडीएम टोहाना तथा जाखल पंचायत समिति के लिए डीडीपीओ फतेहाबाद को पंचायत समिति के सदस्यों की पहली बैठक आयोजित करने के लिए प्राधिकारी अधिकारी अधिकृत नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पहली बैठक में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव करवाए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की हुई है।
बैठक में जिप सीईओ कुलभूषण बंसल, एसडीएम राजेश कुमार, प्रतीक हुड्डा, सीटीएम सुरेश कुमार, आरटीए सचिव संजय बिश्रोई, जिप की अतिरिक्त सीईओ आंचल भास्कर, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, विनय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।