Site icon NewSuperBharat

क्षय रोग निवारण योजना के तहत दी गई 24 लाख रूपए की वित्तीय सहायता: एडीसी


जिला क्षय रोग निवारण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में दी जानकारी

ऊना / 10 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़ प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला के समस्त औद्योगिक क्षेत्रों में क्षय रोग की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत चिकित्सीय निरीक्षण शिविरों को माध्यम से संभावित क्षय रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया जाएगा। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने जिला क्षय रोग निवारण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, उद्योग, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्यरत कामगारों एवं कर्मचारियों की जांच की जाएगी ताकि यदि कोई इस रोग से ग्रस्त हो तो समय रहते उसका उपचार सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत मार्च 2019 से आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर टीबी रोगियों की खोज करने का अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से 1,50,812 लोगों की जांच की गई जिनमें 22 लोग टीबी रोग से ग्रस्त पाए गए जिनका उपचार आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत क्षय रोग पीड़ितों को पोषण सहायता भी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत वर्ष 2018 में 17.10 लाख रूपए जबकि वर्ष 2019 में अब तक 6.69 लाख रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अत्री ने बताया कि क्षय रोग एक बैक्टीरिया से होने वाली गंभीर एवं संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि क्षय रोग के मुख्य लक्षणों में दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी होना, कभी-कभी खांसी के साथ खून का आना, वजन कम होना, रात को पसीना आना और बुखार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसे लक्षण पाए जाएं तो उन्हें तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रोग खांसने व छींकने से हवा के माध्यम से फैलता है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद ऊना अध्यक्षा सोमा देवी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र नाग, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अंशुल धीमान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा, ड्रग इंस्पैक्टर पंकज कुमार गौतम, बीएमओ हरोली डॉ. संजय मनकोटिया, क्षय रोग कार्यक्रम समन्वयक गुलशन कुमार और शशिभूषण पुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version