November 24, 2024

ADC Triple IT के छात्रों को दी प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना की जानकारी

0

ऊना / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत

एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) सलोह के छात्रों को प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के बारे में जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने पीएम गति शक्ति योजना के उद्देश्यों तथा इस योजना से होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।संस्थान के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए एडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला एक डिजिटल मंच है,

जिसमें रेलवे, सड़क एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं गैस, पावर, नागरिक उड्डयन तथा शिपिंग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय शामिल हैं। गतिशक्ति मास्टर प्लान का उद्देश्य अलग-अलग मंत्रालयों के तहत चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में तालमेल स्थापित करके उन्हें सही दिशा प्रदान करना है। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना उद्योगों की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाएगी और भविष्य में आर्थिक क्षेत्रों के निर्माण के लिए नई संभावनाओं को विकसित करने में भी काफी मददगार साबित होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना को पॉवर ऑफ स्पीड का भी नाम दिया गया है, जिसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, जिससे आम लोगों के साथ-साथ उद्योगों को लाभ मिलेगा। इससे सामान की ढुलाई सस्ती व सुविधाजनक बनेगी और समय भी कम लगेगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, रजिस्ट्रार, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।-0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *