ऊना / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज लघु सचिवालय ऊना मंे एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। एडीसी ने कहा कि राष्ट्र की एकता सर्वाेपरि है और प्रत्येेक नागरिक का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें और ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे एकता व अखंडता को कोई खतरा पैदा हो।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी ऐसी सूचना या जानकारी को सांझा नहीं करना चाहिए जिससे देश की सुरक्षा को कोई नुकसान हो। उन्होंने कहा कि आज के दिन राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी को दृढ़ संकल्प लेना चाहिए तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रत्यन करना चाहिए।इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला मुख्यालय स्थित प्रदेश सरकार के विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।