शिमला / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज यहां उच्च स्तरीय क्रय समिति (एचपीपीसी) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को विश्व स्तरीय मानकों की सभी आवश्यक मशीनों और उपकरणों से लैस करने के लिए दर अनुबंध निविदाएं जारी करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है और लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को घर-द्वार के निकट सुगम और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार द्वारा प्रदेश में 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जा रहे है, जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक और लाहौल-स्पीति में दो आर्दश स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समिति द्वारा राज्य में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर सीटी स्कैन सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निविदाएं खोलने को मंजूरी प्रदान की गई है। विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के लिए फेको मशीनों की खरीद के लिए वित्तीय निविदाएं खोलने को भी मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि समिति ने नवीनतम और बेहतरीन गुणवत्ता वाले उपकरण खरीदने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा, सरकार सभी प्रकार की मशीनरी की खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, निगम के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु, सलाहकार अधोसंरचना अनिल कपिल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।