February 23, 2025

रक्तदान एक जीवन देने वाली activity : उपायुक्त प्रदीप कुमार

0

फतेहाबाद / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान ना केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी हेल्प करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्थानीय श्री कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने रिबन काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदाताओं से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया और इस पुण्य के कार्य में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।


रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि रक्तदान एक जीवन देने वाली एक्टिविटी है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है, इसलिए और जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुष और महिलाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिन्दगी बचा सकते है।

रोजाना हजारों मरीजों को खून की कमी के कारण रक्त की जरुरत पड़ती है और जब आप लोगों के द्वारा किसी मरीज की मदद होती है तब आप उस इंसान के लिए भगवान के समान होते है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे बच्चों को आरंभ से ही अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें तथा समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए उन्हें प्रेरित करें, ताकि आने वाले समय में बच्चे भी बड़े बनकर आयोजित रक्तदान शिविरों, स्वच्छता, जल संरक्षण, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि अभियानों में बढ़ चढक़र अपनी भूमिका निभा सके।


रक्तदान शिविर का आयोजन भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्गीय श्री कृष्ण पंवार के विचारों से प्रेरित होकर डॉ. बीआर अंबेडकर कल्याण मंच द्वारा करवाया गया।

इस अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर कल्याण मंच के संरक्षक ओपी बोहरा, नफे सिंह बुमराह, एडवोकेट रमेश जोईया, उप निदेशक अमित पंवार, डॉ. सुभाष मेहता, राजेंद्र पंवार, पवन पंवार, सीए विकास बंसल, यश बत्तरा, सुभाष इंदौरा, संदीप वर्मा, बलविंद्र चोपड़ा, मनोहर नारंग, अभिषेक गुप्ता, पवन आनंद, रोशन बत्तरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *