Site icon NewSuperBharat

संगठन कार्य के विस्तार के लिए बूथ के कार्यकर्त्ता को करें सक्रिय: त्रिलोक

ऊना / 15 मई / एन एस बी न्यूज़

आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला प्रभारी व सह प्रभारियों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने की। उन्होंने उपस्थित प्रभारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते पार्टी के काम को कुछ समय तक ऑनलाइन बैठकों के जरिये से ही करना होगा। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक जिले में केंद्र की मोदी सरकार व जयराम सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना होगा। साथ ही “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के 20 लाख करोड़ पैकेज की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करें।साथ ही इस संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश, जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी जयराम सरकार व भाजपा संगठन की अपडेट जानकारी मीडिया के समक्ष प्रतिदिन रखें। उन्होंने कहा कि संगठन अध्यक्ष डा राजीव बिंदल के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक मण्डल में इस आपदा से निपटने के लिए पूर्व से किये जा रहे पाँच करणीय कार्यों को करने में बूथ स्तर के कार्यकर्त्ता को जोड़कर पार्टी के काम के लिए सक्रिय करें।

इस बैठक में संसदीय क्षेत्र विस्तारक अक्षय भरमौरी, जिला हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा व सह प्रभारी सुमीत शर्मा, बिलासपुर ज़िला के प्रभारी नवीन शर्मा, सह प्रभारी सीमा ठाकुर, ऊना ज़िला के प्रभारी विनोद ठाकुर व देहरा के प्रभारी नरेंद्र अत्तरी,  मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर व आईटी संयोजक अनिल डडवाल मौजूद रहे।

Exit mobile version