घरों से बाहर निकले तो होगी कारबाई

लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील करने जाती पुलिस की गाड़ी
फ़तेहपुर / 31 मार्च / रीता ठाकुर
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फ़तेहपुर की टीम ने थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के नेतृत्ब में क्षेत्र की सड़कों पर गश्त करते हुए क्षेत्र बासियों को कोबिड 19 के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की। साथ ही उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों तक आबाज पहुचाते हुए कहा कि अगर 11 बजे के बाद अगर कोई भी घरों के बाहर घूमता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कर्फ्यू में दी गई ढील के समय अनुसार सुबह 8 से 11 बजे के दौरान जरूरी बस्तुओं की दुकानें खोलने बाले दुकानदारों को भी जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशों से अबगत करबाते कहा कि आप लोग भी किसी भी तरफ के बाहन का प्रयोग न करें। साथ ही जरूरी सामान खरीदने बाले लोग भी पैदल ही सामान लेने बाहर निकले। कहा इस एमरजेंसी में अगर किसी ने भी नियमो को तोड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारबाई अमल में लाई जाएगी ।