Site icon NewSuperBharat

आदर्श आचार संहिता की अवहेलना पर होगी कार्यवाही : एसडीएम

बहादुरगढ़ / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

खंड निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अनिल कुमार यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता की सभी उम्मीदवारों को पालना करनी होगी। आदर्श आचार संहिता की अवहेलना के आरोपी के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारीपंचायत एवं डी सी कैप्टन शक्ति सिंह द्वारा नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर और विभागीय अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करवाने के आदेश  दिए गए हैंं।

एसडीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, प्रतिबंधित स्थानों, निजी भवनों पर भूस्वामी की लिखित अनुमति के बिना और मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी प्रकार चुनाव प्रचार सामग्री , पोस्टर बैनर आदि लगाना आदर्श आचार संहिता का अवहेलना माना जाएगा।

 पंच- सरपंच पद के लिए दो नवंबर को होगा मतदान
  एसडीएम अनिल कुमार यादव ने कहा कि खंड में पंच- सरपंच पद के लिए दो नवंबर को मतदान होगा। प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार एक नवंबर को राजकीय महिला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग किट लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी।

मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है। बीडीपीओ राजाराम ने बताया कि खंड बहादुरगढ़ में कुल 44 गांव हैं, इनमें से तीन गांव इस्सर खेड़ी और नया गांव सैनियान में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं जबकि आसौदा सिवान में एक ही उम्मीदवार का नामांकन पत्र वैध पाए जाने पर निर्वाचित हुआ है।

Exit mobile version