प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए कार्य योजना जल्द की जाए तैयार –राकेश पठानिया
चंबा / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि उपमंडल भटियात के तहत गत दिनों भारी बारिश के चलते प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्काल और दीर्घकालिक कार्यों के आधार पर त्रिस्तरीय कार्य योजना को जल्द तैयार करना सुनिश्चित बनाएं ।
राकेश पठानिया आज लाहडू स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । आपदा से हुए नुकसान के आकलन की समीक्षा के दौरान उन्होंने ड्रोन सेवाओं का उपयोग करने के निर्देश भी दिए ताकि नुकसान का वास्तविक आकलन किया जा सके । बैठक में विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल ने वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रदान की ।
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि चूंकि उपमंडल भटियात में सार्वजनिक अधोसंरचनाओं, लोगों की निजी संपत्तियों , सड़कों , विद्युत आपूर्ति लाइनों और पेयजल योजनाओं को बहुत बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है । ऐसे में व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए संबंधित सभी विभागों को किए जाने वाले कार्यों के तहत तत्काल और दीर्घकालिक आधार पर त्रिस्तरीय कार्य योजना जल्द तैयार की जाए ।
उन्होंने यह निर्देश भी दिए की महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत समयबद्ध तौर पर आवश्यक निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए शैल्फ तैयार की जाए । विभिन्न पेयजल योजनाओं की बहाली को लेकर समीक्षा के दौरान राकेश पठानिया ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं के संरक्षण से संबंधित कार्यों और नए निर्माण को शुरू करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए ।
लोगों के घरों को हुए नुकसान के जल्द आकलन को लेकर राकेश पठानिया ने एसडीएम चुवाडी और डलहौजी से आस पास के क्षेत्रों से राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को तैनात करने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि आगामी दस दिनों के भीतर तत्काल राहत राशि का आवंटन सुनिश्चित बनाया जाए ।
आपदा से प्रभावित हुए लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर राकेश पठानिया ने सभी विभागीय उपलब्ध भूमि को चिन्हित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि बेघर हुए लोगों को तत्काल सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हो । उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न संपर्क सड़कों में जल्द बस सेवाओं का परिचालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए ।
फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा के दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आने वाले किसानों को फसल बीमा योजना के साथ जोड़े गए फोन नंबर से सूचित किया जाना आवश्यक है । उन्होंने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश भी जारी किए । बैठक में उपायुक्त डीसी राणा ने अगवत किया कि तत्काल राहत राशि के आवंटन को लेकर कानूनगो स्तर पर व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से उपमंडल भटियात के तहत तहसील सिहूंता व भटियात की 9 पंचायतें बनेट, जतरून, ककरोटी, सिहुंता,मोतला,टुंडी,मन्हूता, छलाडा और नगर पंचायत चुवाड़ी के 13 गांवों के 151 परिवारों के 580 लोग प्रभावित हुए हैं। सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार तीन लोगों और 165 मवेशियों की भी मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक आंकलन के अनुसार अभी तक लगभग 33 करोड रुपए का नुकसान आंका गया है।बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने किया । इस दौरान एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर और एसडीएम चुवाडी ने विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर किए जा रहे आवश्यक कार्यों का ब्यौरा रखा ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत राजीव ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क , उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ लाल गोपाल, उप निदेशक उद्यान डॉ राजीव चंद्रा, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैंथ सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।