हमीरपुर / 27 मार्च / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि निषेधाज्ञा की स्थिति में आवश्यक वस्तुओं के मनमाने दाम वसूलने या जमाखोरी करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। आज हमीरपुर में 6 सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने व मूल्य सूची न दर्शाने पर चालान काटे गए और लगभग 2 क्विंटल सब्जी जब्त की गयी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक वस्तुओं के मूल्य निर्धारित किए हैं और इससे अधिक मूल्य पर खाद्य व अन्य वस्तुएं बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी जिला में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। आज हमीरपुर के अतिरिक्त नादौन व सुजानपुर में भी औचक निरीक्षण किया गया और किरयाना तथा राशन विक्रेताओं को मूल्य सूची दर्शाने के कड़े निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिला में खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से राशनकार्ड धारकों को आगामी माह के राशन की आपूर्ति प्रारंभ की जा रही है। खुले बाजार में भी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। जिला में आवश्यक वस्तुओं व सब्जी की ढुलाई के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए आज तक लगभग 134 गाड़ियों को परमिट जारी किए गए हैं जो जिला के टौणी देवी, सुजानपुर, नादौन, बड़सर, जाहू व हमीरपुर क्षेत्रों में संचालित होंगे। इनमें से लगभग 100 वाहन फल-सब्जी की आपूर्ति करेंगे।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे घबराएं नहीं और घर पर ही रहें। जिला प्रशासन प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार लोगों को घर-द्वार पर ही सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है।