Site icon NewSuperBharat

कार्यवाहक उपायुक्त ने अणु में प्रस्तावित सेना भर्ती स्थल का लिया जायजा

हमीरपुर / 09 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने वीरवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के अधिकारियों के साथ अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड तथा इसके आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने 17 से 24 जनवरी तक प्रस्तावित थल सेना की भर्ती रैली के लिए आवश्यक प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस भर्ती रैली में जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के केवल उन युवाओं का ग्राउंड टेस्ट, मेडिकल जांच और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी जोकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। रैली के दौरान प्रतिदिन लगभग 600 उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेजों की जांच होगी।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम संजीत सिंह, थल सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारी मेजर हरीश, डीएसपी नितिन चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version