कोविन पोर्टल के डाटा अनुसार जिले में अब तक कुल 13 लाख 92 हजार 617 लोगों को किया जा चूका है वैक्सीनेट:-डा0 सुनिधि करोल
अम्बाला / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और कोविन पोर्टल के डाटा के अनुसार 13 लाख 92 हजार 617 लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है।
यह जानकारी देते हुए डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 8 लाख 66 हजार 637 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है, जबकि दूसरी डोज के तहत 5 लाख 25 हजार 980 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। निर्धारित मापदंडों के तहत यह कार्य निरंतरता में जारी रहेगा ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।
डा0 सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से काफी हद तक बचा जा सकता है।