डंपर के पुल को पार करते समय हादसा,पुल ढहा
शिमला / 25 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हादसे की जानकारी और सुरक्षित सवार
लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में स्थित चिचोंग पुल ढह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी डंपर के पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ। राहत की बात यह है कि डंपर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
बीआरओ की टीम मौके पर
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि वह इस घटनाक्रम को लेकर लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। बीआरओ (बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन) के अधिकारियों से बात की जा चुकी है और उनकी टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। पुल की मरम्मत और नया रास्ता बनाने का काम शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
सड़क डायवर्ट की गई
जब यह हादसा हुआ, उस समय पुल पर भारी डंपर गुजर रहा था। पुल की कलवर्ट डैमेज होने के कारण पुल बीच में से टूट गया। फिलहाल, यातायात को कियामो पुल की तरफ डायवर्ट किया गया है। विधायक अनुराधा राणा ने इस घटना की जानकारी और स्थिति अपडेट सोशल मीडिया पर भी साझा की है।