Site icon NewSuperBharat

रैहन में बस के टायर के नीचे आई युवती, हुई मौत।

फतेहपुर / 31 जनवरी / रीता ठाकुर

जसुर-तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम बस के टायर के नीचे आने से युवती की मौत हो जाने की जानकारी है।

जानकारी अनुसार युबती अदिति धीमान स्पुत्री सुरिंदर धीमान निबासी नरनुह्न रैहन में सिलाई का काम सीखती थी। शुक्रवार शाम वो अपने पिता के साथ स्कूटी पर घर आ रही थी कि अचानक पीछे से आ रही निजी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

मृत युवती के पास खड़े लोग

जिस कारण युवती का पिता आगे गिर गया व युवती सड़क पर गिरी। जिस पर उसी बस का टायर चढ़ गया व युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पिता को उपचार के लिये ले जाया गया। घटना कीजानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।

Exit mobile version