Site icon NewSuperBharat

सिरमौर में बादल फटने से हादसा

सिरमौर / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

सिरमौर जिले के आंजभोज की टोरू डांडा आंज पंचायत में शुक्रवार रात को बादल फटने हादसा पेश आया है. बादल फटने की वजह से नाले में बाढ़ का पानी आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शुक्रवार रात 10:30 बजे, अमान सिंह (48) अपनी बेटी ग्रेसी चौहान के साथ पशुशाला की ओर गए थे, जहां उन्होंने बाढ़ की स्थिति की जाँच की।

जानकारी के मुताबिक पशुशाला पहुंचने पर उन्होंने देखा कि नाले का पानी बह रहा है। पानी के बहाब को दूसरी तरफ मोड़ने लगे परन्तु पानी का बहाब तेज हो गया. इसके बाद अमान ने बेटी को सुरक्षित स्थान धक्का दिया, लेकिन वे खुद पानी में बह गए। ग्रेसी ने इस हादसे की सूचना देते हुए मदद मांगी। पुलिस ने गांववालों की सहायता से शनिवार को अमान का शव टौंस नदी से बाहर निकाला। पांवटा के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे थे। अमान अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी शांति, पुत्र प्रियांशु और पुत्री ग्रेसी को छोड़ गए हैं।

Exit mobile version