November 16, 2024

डिवाइडर से टकरा सफेदे में जा घुसी कार, बच्ची की मौत।*

0


 बडुहि (रिशव) उपमंडल अम्ब के तहत चुरुडू रेलवे पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर सफेदे से टकरा गई । जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी है जिसमे बच्ची की पहचान तृषा पुत्री(आयु साढ़े चार साल) आशीष कुमार के रूप में कई गयी । वहीं बच्ची की माता को भी पीजीआई रैफर किया गया है। हादसा इतना भयानक था की सफेदे से टकराने के बाद कार के पार्ट्स काफी दूर तक बिखर गए थे।स्थानीय लोगो के अनुसार हादसा सुबह तड़के करीब छः बजे के आसपास हुआ। वहीं एक दम से हुए हादसे की तेज आवाज से स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के साथ कार में सवार परिवार को वाहर निकाला। जिसके बाद घायलों को स्थानीय सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया । स्थानीय लोगो के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि हादसे के बाद कार सवारों को बाहर निकालने में काफी मुश्किलें आयी। स्थानीय लोगों के अनुसार कार सफेदे के साथ टकराने से पहले रेलवे पुल के डिवाइडर से टकराते हुए एक के बाद दूसरे सफेदे में जा घुसी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार भटियाड से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। वहीं प्रथम दृष्टया हादसे का कारण नींद की झपकी को माना जा रहा है । हादसे में कार में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए है जिनमे से एक ही मौत हो गयी है वहीं चालक की पत्नी की स्तिथि भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे में घायलो कि पहचान आशीष कुमार निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है । जो कि भटियाड (कांगड़ा) से चंडीगढ़ को जा रहे थे। वहीं मामला अम्ब पुलिस के द्वारा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *