नूरपुर / 12 दिसम्बर / (पंकज ) -. काँगड़ा जिला के उपमंडल पंचायत अनोह सिहाल से संमबन्धित पुलिस जवान मलकियत सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चंद की दो दिन कोमा में रहने के बाद वीरवार सुबह मौत हो गई । 40 वर्षीय जवान अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे छोड़ गया । ज्ञात रहे की दो दिन पहले सुबह सैर कर रहे जवान को गाड़ी ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जवान को पठानकोट के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पी जी आई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया । दो दिन कोमा में रहने के बाद वीरवार सुबह मलकियत सिंह की मौत हो गई । मलकियत सिंह कंडवाल वैरियर पर हवलदार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था । मलकियत सिंह बहुत ही मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व का मालिक था । उसकी मौत का समाचार मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई । मलकियत सिंह की मौत के साथ ही पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ एक और धारा 304 ए लगा दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम तक मृतक का शव पैतृक गांव पहुंचने की सम्भावना है । शुक्रवार को जवान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में किया जायेगा ।