Site icon NewSuperBharat

स्कूटी के साथ स्कूटी टकराई ,कोई हताहत नहीं ।

आपस में टकराने बाली स्कुटीयाँ ।

फतेहपुर / 28 दिसम्बर / रीता ठाकुर

जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर शनिबार  दोपहर बाद फतेहपुर के समीप घोली पुल पर अचानक दो स्कूटियो की टक्कर हो गई ।जिस कारण दोनों चालकों को चोटें आई ।आनन -फानन में दोनों को स्थानीय लोगों दबारा सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुँचाया गया जहां उनको फर्स्ट एड देने के बाद छुट्टी दे दी गई ।बता दें दोनों स्कूटी चालक फतेहपुर से धमेटा की तरफ जा रहे थे कि आगे चल रहे स्कूटी चालक का कुछ सामान फतेहपुर में ही छूट जाने के चलते स्कूटी चालक एकदम पीछे को मुड़ा कि इतने में पीछे चल रहे स्कूटी चालक ने जोरदार टक्कर मार दी । जिस कारण दोनों चालकों को चोटें भी आई ।बताया जा रहा है पुलिस को भी जानकारी लग चुकी थी लेकिन कुछ लोगों ने बीच बचाब करते हुए दोनों में सुलह करबा दी ।

Exit mobile version