शिलाई / 28 जून /जगत सिंह तोमर
:सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के टिम्बी-मिल्लाह मार्ग पर कोटी उतरऊं लिंक रोड़ के समीप बारात से वापिस लौट रही बोलेरो केम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे 10 लोगो की मौत हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार 12 व्यक्तियों मे इंदर सिंह (45), अनिल(40), प्रवेश (20), यश(9), कुलदीप(20), प्रवेश कुमार(18), सुरेश (15), नीरज (15), बंटी (15) की मौका पर मौत हो गई है, गम्भीर घायल व्यक्तियों में अक्षय (21), निखिल कुमार (15), कमना राम (50) तीनो को अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।जिनमे एक कि मृत्यु हो गई है जानकारी के अनुसार ग्रामं पंचायत शिल्ला के गांव चढ़ेऊ से ग्रामं पंचायत बकरास के गांव भाटयूडी दुल्हन लेने बारात पहुँची थी, वापसी में बोलेरो केम्पर गाड़ी नम्बर एच17 सी- 4137 अचानक ब्रेकफेल हो गई और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दुर्घटना में सभी मृतक चढ़ेऊ गांव के बताए जा रहे है दर्दनाक दुर्घटना ने समूचे क्षेत्र को एक बार झंझोड़कर रख दिया है समूचे गिरिपार में शोक का माहौल है खुशियां पलभर में दुखो का पहाड़ लेकर आई है एक घायल की मृत्यु होने से खूनी सड़क ने एक साथ 10 चिराग बुझ गए है उलेखनीय है कि टीम्बी-मिल्ला मार्ग पर यह पहला हादसा नही है बल्कि इससे पहले सड़क दुर्घटनाएं दर्जनों जिंदगियां लील चुकी है सड़क के तीखे मोड़ लोगो की जिंदगियों पर भारी पड़ रहे है। शिलाई विधानसभा विधायक हर्षवर्धन चौहान, कांग्रेस मण्डल शिलाई के अध्यक्ष सीताराम शर्मा एसडीएम शिलाई राकेश सिंघा, डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर सिंह में मौका का निरीक्षण किया है तथा दुर्घटना में मृतक होने व्यक्तियों के परिजनों को संतवनाएँ देखर विश्वास दिलाया है कि दुःख की घड़ी में वह परिजनों के साथ खड़े है, शिलाई तहसीलदार निशा आजाद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार फोरी राहत दी गई है डीएसपी पावटा साहिब वीरबहादुर सिंह ने बताया कि मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।