November 24, 2024

सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग 91 अध्यापकों एवं 2286 विद्यार्थियों को किया जागरूक

0

शिमला / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत

निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62- कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में आज सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ढल्ली, सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग 91 अध्यापकों एवं 2286 विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने कहा कि लोगों का, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए शासन, यही लोकतंत्र की परिभाषा है। लोकतंत्र को मजबूत करने का हम सब का कर्तव्य है।

विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसे बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए व सभी को इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए l  मतदान के इस पर्व को जब हम उत्सव की भाँति मनाना शुरू कर देते हैं तो लोकतंत्र के इस पर्व में हम प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुँच सकते हैं। मतदान को यदि लोकतंत्र की आत्मा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। मतदाता ही लोकतंत्र को सबसे मजबूत और सशक्त बनाता है, मताधिकार की शक्ति  का इस्तेमाल कर आप अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार का निर्वाचन कर सकते हैं। शत-प्रतिशत मतदान ही सुदृढ़ लोकतंत्र का स्तंभ है l

इस अवसर पर विद्यार्थियों से भी प्रतिज्ञा करवाई गई कि वे सभी बर्जुर्गों ,युवाओं और महिलाओं को चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के लिये प्रेरित करेगें। इस अवसर पर  सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट ढल्ली के  प्रधानाचार्य एवं सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नूप राम ठाकुर, प्राध्यापक, अध्यापक, अन्य कर्मचारी व छात्र  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *