राबमापा फतेहपुर की साईंस लैब में आया भूकम्प ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
मंगलबार को राबमापा फतेहपुर की साईंस लैब में प्रयोग कर रहे स्कूली बच्चों ने हल्के भूकम्प के झटके महसूस किए ।इस दौरान बड़ी सूझबूझ के साथ बच्चों ने सिर पर बैग उठाये ब साइंस लैब से बाहर खुले मैदान में ही निकलना बेहतर समझा । बता दें आजकल स्कूलों में भूकम्प ब अन्य प्राकृतिक त्रासदियों से बचने के लिये मॉक ड्रिल कारबाई जा रही है ।इसी के तहत राबमापा फतेहपुर में भी प्रिंसिपल डॉक्टर इंद्र सिंह की उपस्थिति में इंचार्ज प्रकाश सिंह दबारा बच्चों को कुदरती आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए ।वहीं बच्चों ने भी सीखे हुए तरीकों को अपने परिजनों ब अन्य साथियों को समझाने का प्रण लिया ताकि ऐसी स्थिति में होने बाले नुकसान को कम किया जा सके ।
: फोटो कैप्शन -साईंस लैब में आये हल्के भूकम्प से सहमे बच्चे बाहर निकलते हुए ।