January 6, 2025

ऊना में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक तथा हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की मौजूदगी में नामी शख़्सियतों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

0

लगातार बढ़ रहा ‘आप’ आदमी पार्टी का कुनबा

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा -कांग्रेस की उड़ी नींद

ऊना,26अगस्त / राजन चब्बा

हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के प्रति दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे आक्रोश के चलते हर रोज़ सैंकड़ों लोग आम आदमी पार्टी में अपना विश्वास दिखा रहे हैं, इसी कड़ी में ऊना में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संदीप पाठक तथा हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर की मौजूदगी में सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी फ़ार विमेन की उपाद्यक्ष साधना वर्मन भूतपूर्व सैनिक अनूप मान, व्यापार जगत की प्रसिद्ध हस्ती ओम् कपिला सहित अंकुश शर्मा, संजय रांगड़ा एवं धर्मशाला से संजय शर्मा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन दामन थामा। दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहना कर किया स्वागत।

भाजपा -कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों तथा परिवारवाद से त्रस्त जनता

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए लोगों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि समूचे देश की जनता भाजपा तथा कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों तथा परिवारवाद की राजनीति से से परेशान हो चुकी है जबकि इसके बिलकुल विपरीत जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने काम काम किया है जिसके चलते आम आदमी पार्टी सबकी पहली पसंद बन के उभरी है, आम आदमी पार्टी बिलकुल आम जन मानस की पार्टी है जिसमें परिवारवाद को कोई जगह नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *