सूचना एवं संप्रेषण शिविर का आयोजन
पंकज संतोखगढ़
आँगनबाड़ी वृत्त संतोषगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग हरोली के माध्यम से प्रधान मंत्री कौशल विकास केंद्र सन्तोषगढ़ व नगर परिषद संतोषगढ़ के सहयोग से सूचना एवं संप्रेषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वृत्त पर्यवेक्षक संतोषगढ़ हितेंद्र शर्मा द्वारा की गई। शिविर में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर पी.एम.के.वी.वाई अश्वनी शर्मा व नगर परिषद सन्तोषगढ़ से सी.ओ किरण विशेष तौर पर उपस्थित रही।
शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं को सभी विभागीय योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान की गई। आईसीडीएस पर्यवेक्षक हितेंद्र शर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं को उचित देखभाल, गर्भावस्था में खानपान, टीकाकरण बारे बताया गया व सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गई। शिविर के दौरान डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना अश्वनी शर्मा द्वारा स्वयं सहायता समूहों को फ़ूड प्रोसेसिंग तथा सिलाई बुनाई बारे जानकारी प्रदान की गई। वह किस प्रकार इनके माध्यम से स्वरोजगार पैदा कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।
नगर परिषद सन्तोषगढ़ की सी.ओ किरण जी द्वारा उपस्थित महिलाओं को सूखे व गीले कचरे के सही प्रबंधन बारे जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान नगर परिषद सन्तोषगढ़ की स्थानीय महिलाएं, वार्ड सदस्य,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू, रंजु, अ िबका, राज शर्मा, आशा देवी, सुलिंद्र कौर, सविता तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।