फतेहाबाद / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिय़ा खेड़ा में महिला प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में उमंग व जोश का प्रवाह करती है।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में डॉ. मंजू चौधरी, प्रो. नीता, डॉ. कविता, डॉ. अनुराधा, डॉ. वैजयंती ने अपनी अहम भूमिका निभाई।मेहंदी प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सपना ने द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रो. हवा सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कौशल विकास करना है और महाविद्यालय हमेशा छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर विद्यार्थियों व प्राध्यापकों के साथ कमेटी सदस्य प्रो. मंजू, प्रो. सारिका, प्रो. सरोज, प्रो. गगनदीप कौर और प्रो. रमन मौजूद रहे।