दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी
नई दिल्ली / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
दिल्ली में राजनीतिक हलचल जारी है, और अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी नई मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को विधायक दल की बैठक में आतिशी मार्लेना के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे विधायकों ने सहमति दी।
केजरीवाल का इस्तीफा और नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आतिशी के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि यह निर्णय विषम परिस्थितियों में लिया गया है। उन्होंने उल्लेख किया कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला गया और जब तक जनता उन्हें नहीं चुनती, वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
आतिशी का प्रतिक्रिया और भावनाएं
आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हैं जिन्होंने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। मैं अपने गुरु अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मुझे बधाई मत दीजिएगा, माला मत पहनाइएगा, मेरे लिए दिल्लीवालों के लिए दुख की घड़ी है कि चहेते मुख्यमंत्री इस्तीफा देंगे।
आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद, अरविंद केजरीवाल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद नई सरकार बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 26 और 27 सितंबर को दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की है।