हवालात में बंद चिट्टे के आरोपी आकाश का टाण्डा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद देर सायं इन्दौरा के टिब्बी गांव में किया गया दाह संस्कार ।
नंगलभुर 2 नबम्वर (विकास)
शुक्रवार को डमटाल पुलिस थाना के लॉकअप में बंद मृतक ने लॉकअप के अंदर बने रोशनदान के सरिए से लटक कर खुदकुशी कर ली थी।
मामले की मजिस्ट्रेट जांच के दौरान मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को उसके परिजनों के हवाले किया देर सायं इन्दौरा के टिब्बी गांव में मृतक का परिजनों द्वारा हल्के विरोध के बाद दाह संस्कार कर दिया गया ।
शुक्रवार को डमटाल पुलिस थाने में मृतक के परिजनों द्वारा प्रदर्शन और पत्थरबाजी के चलते शेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था जिला कांगड़ा एसपी द्वारा धर्मशाला से अतिरिक्त पुलिस बल डमटाल में तैनात किया गया था मृतक के परिजनों द्वारा किसी भी तरह के विरोध करने पर इन्दौरा ओर डमटाल पुलिस पूरी तरह से तैयार बैठी हुई थी।
गैरतलब है कि चिट्टे सहित डमटाल पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी आकाश वासी भद्रोया ने डमटाल पुलिस थाना के लॉकअप में फंदा लगा आत्महत्या कर ली थी मृतक के परिजनों द्वारा शुक्रवार को डमटाल पुलिस थाना में हमला कर पत्थरबाजी की गई थी एसपी कंगड़ा डमटाल पहुंचने पर स्तिथि को काबू में किया गया था प्रारम्भिक जांच के बाद एसपी कंगड़ा ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था ।
एसपी कंगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है मैजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है ।
फ़ोटो:- मृतक आकाश की प्रोफाइल फोटो।