Site icon NewSuperBharat

एक युवक ने साथ गाली गलौज, मारपीट करने के साथ हाथ की उंगलियों में चोट पहुंचाने का मामला

अर्की / 31 जनवरी / कृष्ण रघुवंशी

देवी देवताओं की भूमि कहि जाने वाली अर्की में भी अब बिहार की तरह असामाजिक तत्वों की कारस्तानी साफ तौर पर दाड़लाघाट क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहाँ प्रतिदिन दाड़लाघाट पुलिस अपनी चुस्ती के चलते विभिन्न प्रकार के नशो व नशा माफियाओ को अपनी गिरफ्त में ले रही है। लेकिन फिर भी यहाँ का युवा वर्ग सिंथेटिक नशे की गिरफ्त में आ चुका है।

वह नशे की गिरफ्त में किसी प्रकार असामाजिक कृत्य करने से भी नही चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना दाड़लाघाट में दर्ज हुआ है जिसमे एक युवक ने साथ गाली गलौज, मारपीट करने के साथ हाथ की उंगलियों में चोट पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार संजय कुमार पुत्र धनी राम गांव कंसवाला (पारनु) ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह एवम उसका भतीजा कमलेश गाड़ी नंबर एचपी-11-2642 मे दाडलाघाट से इसके घर जा रहे थे तो उन्हें कंसवाला से सड़क पर एक व्यक्ति लेटा हुआ मिला जिस पर उन्होंने गाड़ी रोकी व उस व्यक्ति को देखने लगे परन्तु वह व्यक्ति उनसे गाली गलोच करने लगा|

धमकी देते हुए मारपीट करने लगा तथा इसी बीच उस व्यक्ति ने उसकी बायें हाथ की बीच वाली उंगली को चबा दीया और जंगल की तरफ छँलाग लगा दी और मौका से भाग गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि की 341,323,504,506 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही

Exit mobile version