धर्मशाला / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
आज शुक्रवार को पालमपुर में उद्यान विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बागवानी नीति निर्धारण के बारे में समस्त हित धारकों को साथ में लेकर राज्य के 4 जिलों से लोग एकत्रित हुए एवं बागवानी के 6 से 8 वर्ष के लिए उद्यान नीति पर विचार विमर्श किया। का निर्धारण किया गया । इस अवसर विभाग के निदेशक एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ आर के प्रूथी ने बागवानों को संबोधित करते हुए बताया की प्रदेश के बागवानों की प्रति आय में क्षेत्रवार काफी अन्तर है।
बागवानी विभाग की बागवानी नीति इसी अंतर एवं आगामी भविष्य ध्यानार्थ बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बागवानों के सुझावों को विचार विमर्श के बाद बागवानी नीति में सम्मिलित किया जायेगा।इस कार्यक्रम मे विभिन्न हित धारकों ने अपने विचार सांझा किये । इस दूरदर्शी नीति के बारे में सभी सहभागियों द्वारा अपने अपने सुझाव विभाग के अधिकारियों को दिए। विभाग द्वारा वर्तमान समय में किए जा रहे कार्यों को भी बागवानों द्वारा सराहा गया।
बुद्धा मल कैसल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में उद्यान विभाग जिला कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ कमल शील नेगी ने कार्यक्रम में आए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना क्षेत्र से आए किसानों व बागवानों का स्वागत किया। चीफ इंजीनियर जल शक्ति विभाग इंजीनियर सुनील कनोत्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।