नवाही पंचायत में कृषि विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ संपन्न
भाम्बला / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत
कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) जिला मंडी विकासखंड गोपालपुर द्वारा ग्राम पंचायत नवाही के गोड धुलाणू गांव में प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत प्राकृतिक खेती में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जो शनिवार को संपन्न हुआ जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती में उपयोग होने वाले सभी घटकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
गोपालपुर कृषि विकास खंड के अधिकारी ने बताया कि हमारी कृषि के चार स्तंभ हैं जिन पर प्राकृतिक खेती आधारित है जीवामृत, घनजीवामृत, बीजाअमृत, कथा बापसा हैं इन सबके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सभी को दी गई प्राकृतिक खेती द्वारा तैयार किए जाने वाली फसलों में रसायनिक उर्वरकों की जगह प्राकृतिक खाद का प्रयोग करने हेतु किसानों को जागरूक किया गया और
उन्हें बताया गया कि इससे जो है खेती एवं फसल मुक्त होती है तथा प्राकृतिक खेती में तैयार फसलों से किसानों को कम लागत में अच्छी पैदावार भी मिलती है इस तरह की गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि संपूर्ण किसान वर्ग प्राकृतिक खेती के बारे में जाने और लाभ उठाएं। अधिकारियों ने कृषकों को देशी गाय पालन तथा उनके गोबर और गोमूत्र से बनने वाले खाद तथा गोमूत्र के छिड़काव के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर मनोज कुमार,विकास कुमार, कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक, महेंद्र कुमार (ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक) मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 55 किसानों ने भाग लिया।