जिले में 30 जून 2019 तक बैंको द्वारा 2081 करोड रू0 का कुल करोबार किया गया : उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द
रिकांग पिओ / 17 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रेमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले के बैंको को निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य करने चाहिए । उन्होने बैंको को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों व प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित ऋण लक्ष्य को पूरा करे ताकि बेरोजगार लोगों को ऋण लाने में कोई कठिनाई न हो । उन्होने मुख्य मन्त्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये ।
बैठक में बताया गया कि जिले में 30 जून 2019 तक बैंको द्वारा 2081 करोड रू0 का कुल करोबार किया गया । जिसमें 1414 करोड रू0 कुल जमा हुआ जबकि जिले के विभिन्न बैंको के 50 शाखाओ के माध्यम से 678 करोड रू0 का ऋण वितरित किया गया । उन्होने बेैठक में बताया गया कि कृषि क्षेत्र में 281 करोड रू0, शूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को स्थापित करने के लिए 110 करोड रू0, 5 करोड 55 लाख रू0 के शिक्षा ऋण, 111 करोड 48 लाख रू0 के आवास ऋण दिये गये ।
बैठक में बताया गया कि जिले में ऋण जमा अनुपात 47.90 प्रतिशत रहा । उन्होने बताया कि निर्धारित वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत 30 जून 2019 तक कुल लक्ष्य 469 करोड रू0 के विरूद्व 86.58 करोड रू0 के ऋण वितरित किये गये ।
लीड बैंक के प्रबन्धक दौलत राम मीणा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य का स्वागत किया उन्होने बैंको के विभिन्न गतिविधियो के बारे में भी बताया । उन्होने कहा कि जिले में लोगो की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर 35 ए.टी.एम स्थापित किये गये है ।