Site icon NewSuperBharat

जिला ऊना से कुल 37 उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने नामांकन पत्र

ऊना / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सामान्य विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जिला ऊना से कुल 37 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरें। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि 43-हरोली निर्वाचन क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, रविंद्र पाल सिंह मान ने आम आदमी पार्टी, जय दत्ता ने निर्दलीय, राम कुमार व सब्सिच्यूट उम्मीदवार सतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी तथा अश्वनी कुमार राणा ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

41-चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र से कुल आठ उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र दाखि किए हैं जिसमें बलबीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, वीरेंद्र कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, सुदर्शन सिंह व सब्सिच्यूट उम्मीदवार बलविंदर सिंह ने इंडियन नेशन कांग्रेस, केवल कुमार ने निर्दलीय, राम पाल व सब्सिच्यूट उम्मीदवार पूरण चंद ने आम आदमी पार्टी तथा कुलदीप कुमार ने निर्दलीय से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।42-गगरेट निर्वाचन क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं

जिसमें राजेश कुमार भारतीय जनता पार्टी से, चैतन्य शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस से, मनोहर लाल व सब्सिच्यूट उम्मीदवार सुरेश कुमार आम आदमी पार्टी से, रघुवीर सिंह हिमाचल जन क्रांति पार्टी से, विनोद कुमार ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से व लेख राज कतनौरियां ने बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किए हैं।44-ऊना निर्वाचन क्षेत्र से कुल नौ उम्मीदवारों ने अपने नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं। राघव शर्मा ने बताया कि सतपाल सिंह रायजादा व सब्सिच्यूट उम्मीदवार अंजना देवी ने इंडियन नेशनल कांगे्रस,

रमेश चंद ने बहुजन समाज पार्टी, कमल कुमार ने निर्दलीय, सतपाल सिंह सत्ती व सब्सिचयूट उम्मीदवार हरपाल सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, राजीव गौतम व सब्सिच्यूट उम्मीदवार रिषी गौतम ने आम आदमी पार्टी व चंद्र मोहन ने निर्दलीय से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।इसके अलावा 45-कुटलैहड़ निर्वाचन क्षेत्र से वीरेंद्र कंवर व सब्सिच्यूट उम्मीदवार सूरम सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, दविंदर कुमार ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, अनिल कुमार मनकोटिया ने आम आदमी पार्टी, अरूण भारद्वाज ने बहुजन समाज पार्टी व कैप्टन जय दयाल सिंह पाल ने निर्दलीय से अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

Exit mobile version