January 22, 2025

एमडीएसडी महाविद्यालय अंबाला शहर में विगत दिवस किया गया तीन दिवसीय जोनल युवा महोत्सव का आयोजन

0

नारायणगढ / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत      

एमडीएसडी महाविद्यालय अंबाला शहर में तीन दिवसीय जोनल युवा महोत्सव का आयोजन विगत दिवस किया गया। जिसमें राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थीयों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। यह कार्यक्रम 23 से 25 दिसंबर तक हुआ । इसमें विभिन्न क्षेत्रीय महाविद्यालयों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र युवा एवं वेलफेयर विभाग के दिशा निर्देश पर करवाया गया। 43 विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें महाविद्यालय नारायणगढ़ के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

प्राचार्य देवेंद्र ढींगरा के मार्गदर्शन तथा संास्कृतिक विभाग की अध्यक्षा पिंकी बाला के निर्देशन एवं देवेंद्र कुमार तबला वादक के सहयोग से महाविद्यालय विद्यार्थीयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और बहुत कम समय में विभिन्न विधाओं को तैयार करके बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । गौरतलब है कि राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ ने 25 विधाओं में भाग लिया और अपनी कला तथा प्रतिभा से सभी क्षेत्रीय महाविद्यालयों पर अपनी विशेष छाप बनाई।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन महाविद्यालय के छात्रों ने कोरियोग्राफी,  हरियाणवी सोलो डांस (महिला), ग्रुप सॉन्ग जनरल, रिचुअल, माइम, फोक सोंग हरियाणवी (सोलो) फोक सोंग जनरल, लाइट वोकल इंडियन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज आदि कुल 12 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में महाविद्यालय ने ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी, हरियाणवी स्किट, मिमिक्री, फोक इंस्ट्रुमेंटल सोलो, कार्टूनिंग, कोलाज ,सिंपोजियम आदि में भाग लिया और तीसरे दिन के कार्यक्रम में हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, ग्रुप डांस हरियाणवी, वेस्टर्न वोकल सोलो,

ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, डिबेट में भाग लिया और कुल 6 प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। कोलाज में प्रथम स्थान, हरियाणवी स्किट में द्वितीय स्थान, ग्रुप सॉन्ग जनरल में तृतीय स्थान, हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा में तृतीय स्थान, ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी में तृतीय स्थान, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में तृतीय स्थान हासिल किया।

महाविद्यालय के प्रदर्शन से महाविद्यालय प्राचार्य देवेंद्र ढींगरा ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें जीवन में और बेहतर मुकाम प्राप्त करने की शुभकामनाओं से उनका हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिताओं को सफल बनाने के लिए प्रोफेसर विनीता शर्मा, प्रोफेसर चंचल, प्रोफेसर  इकबाल, प्रोफेसर सतीश कुमार, प्रोफेसर बलदेव, प्रोफेसर जगदीप सिंह, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर सोनू, प्रोफेसर मनीषा, प्रियंका वत्स तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *