चंबा / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि उपमंडल भटियात में विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर जियोलॉजिकल विंग हिमाचल प्रदेश के विशेषज्ञ भू-वैज्ञानिकों का दल जल्द उपमंडल का दौरा करेगा ।
भू-वैज्ञानिकों का दल उपमंडल भटियात के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का मूल्यांकन कर व्यवस्थाओं की बहाली के लिए विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि निदेशक उद्योग विभाग द्वारा तीन भू-वैज्ञानिकों के दल को उपमंडल भटियात के प्रवास के लिए निर्देशित किया है।