January 11, 2025

Una Bus Stand पर नारी को नमन कार्यक्रम का होगा आयोजनः DC

0

कार्यक्रम वीरवार 30 जून 2022 को होगा

ऊना / 28 जून / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के किराए में महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट देने के उपलक्ष्य पर नारी को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम वीरवार को धर्मशाला में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्यतिथि होंगे।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से अन्य 11 जिलों में भी किया जाएगा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। ऊना में इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू आईएसबीटी पर होगा, जिसकी तैयारियों का उपायुक्त राघव शर्मा ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि ऊना आईएसबीटी पर वीरवार को आयोजित किए जाने वाले नारी को नमन कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि होंगे, जो प्रातः 9.30 बजे शुरू होगा। उनके साथ-साथ छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, सभी विधायक तथा अन्य जन प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना के लाभार्थियों के साथ भी वर्चुअल संवाद करेंगे। इसके लिए ऊना आईएसबीटी पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।

इस अवसर पर आरएम एचआरटीसी सुरेश धीमान, जिला प्रबंधक ई-डिस्ट्रिक साहिल शर्मा, प्रबंधक एमआरसी ग्रुप प्रवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *