पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
फतेहाबाद / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
हुडा सेक्टर 3 पोलीक्लीनिक स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने की। बैठक में उन्होंने सभी कमेटी सदस्यों व अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं और गैर कानूनी भ्रूण व लिंग जांच करने वाले अस्पतालों व डॉक्टरों की सूचना को एकत्र कर सांझा करें ताकि ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके।
सिविल सर्जन डॉ. गहलावत ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है। इस कार्य में अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां कहीं पर कोई भू्रण जांच की शिकायत या संदेह हो तो इस बारे शीघ्रता से कार्यवाही अमल में लाई जाएं।
उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाना है और पढ़ाना है। जिला में कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्णतया पाबंदी लगाने के लिए कमेटी सदस्य व अधिकारी आमजन मानस को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि जहां भी कहीं लिंग जांच हो रही हो या कोई व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाए तो इस बारे स्वास्थ्य, पुलिस विभाग को तुरंत अवगत करवाएं।
कन्या भ्रूण जांच की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी छापामार कार्यवाही कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या करने व करवाने वालों की सही सूचना देने वालों को सरकार द्वारा एक लाख रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़ चढक़र भाग लें और कन्या भ्रूण हत्या से संबंधित मामले की जानकारी जिला प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को तुरंत दें
इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संगीता मेहता, डॉ. मनीष टूटेजा, डॉ. नीति पूनिया, डॉ. वरूण मुंजाल, सीनियर एडीओ प्रद्युमन, भारत विकास परिषद से सामाजिक कार्यकर्ता नीलम मेहता, बेटी संस्था से सामाजिक कार्यकर्ता जय सिंगल, कानूनी सहायक (पीएनडीटी) विपिन सरदाना आदि मौजूद रहे।