February 23, 2025

चंबा में लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

0

चंबा / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

जिला मुख्यालय चंबा में लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद चंबा व डलहौजी तथा लोक निर्माण मंडल डलहौजी से संबंधित कार्यों व योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाबार्ड,सीआरएफ तथा पीएमजीएसवाई से संबंधित सड़क परियोजनाओं के लिए उपलब्ध वजट को तय समय सीमा में शत-प्रतिशत खर्च करें ताकि भविष्य में इन योजनाओं के अंतर्गत सड़क परियोजनाओं के लिए और अधिक वजट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा विभाग द्वारा बनाई जाने वाली नई सड़कों के आरंभ में सभी भूमि मालिकों के नाम लिखे जाएं तथा उनसे सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग के भूमि देने वारे अपील की जाए ताकि भविष्य में सड़क की भूमि मालिकों के कारन विभाग को सड़क निर्माण में कोई असुविधा न हो। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग अधिकारीयों को निर्देश दिए की सड़क सुविधा से वंचित कम आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष पहल की जाए। इसके अलावा सड़कों से संबंधित भूमि विवादों को स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिल बैठकर हल करने का प्रयास किया जाए।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद ने लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाते हुए बताता कि लोक निर्माण विभाग के डलहौजी सर्कल में वित वर्ष 2024-25 के लिए सड़क व भवन से संबंधित कार्यों के लिए 130 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपए वजट आवंटित किया गया है जिसमें से 31 जनवरी 2025 तक 79 करोड़ 40 लाख 41 हजार रुपए  खर्च किए जा चुके हैं। राज्य विकास योजना के अंतर्गत 105 करोड 66 लाख 82 हजार वजट आवंटित किया गया है जिसमें से 31 जनवरी 2025 तक 64 करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपए ख़र्च किए जा चुके हैं।

सीआरएफ के तहत 17 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जिसमें से 12 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख 88 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जिसमें से 2 करोड़ 52 लाख 16 हजार रुपए खर्च, किए जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1,2 व 3 के अंतर्गत 388 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 355 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि 33 कार्य अभी शेष हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 31 डीपीआर बनाना शुरू की गई है जिसमें उपमंडल भरमौर की 12, डलहौजी की 1, चंबा की 8, चुवाड़ी की 3, सलूनी की 2  तथा किलाड़ की 5 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि सिंहुता-लाहड़ू सड़क का कार्य नवंबर 2025 तक तथा सरोथा नाला पुल का कार्य मार्च 2025 पूरा कर दिया जाएगा।

 लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने नगर परिषद चंबा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र का एक लैंड पूल डाटा त्यार किया जाए ताकि भविष्य में विकास योजनाओं को लागू करते समय भूमि की उपलब्धता की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके अलावा नगर परिषद शहर व आसपास के इलाकों में पार्किंग व सामुदायिक भवन के निर्माण को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चंबा की किराया से संबंधित बकाया राशि की रिकवरी के लिए वन टाइम सेटलमेंट के लिए कार्य प्रयास किया जाए। 

इसके अलावा स्थानीय कारीगरों तथा स्वयं सहायता समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए शहर के भीतर एक विशेष आउटलेट बनाई जाए ताकि उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके। बैठक में नगर परिषद की आमदनी व खर्च के अलावा मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना,सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा ट्रेड लाइसेंस फीस इत्यादि के विषय में भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने लोक निर्माण मंत्री का लोक निर्माण विभाग तथा शहरी विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यों के बारे  में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वासन दिया के उनके द्वारा दिया गए निर्देशों की  शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी ।

इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक चंबा नीरज नैयर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशवंत खन्ना, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया व अमित भरमौरी, जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसी टू डीसी पीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधीशासी अभियंता चंबा दिनेश कुमार, सलूनी कुमुद उपाध्याय, डलहौजी अतुल शर्मा, चुवाड़ी नरेंद्र चौधरी, भरमौर भाल चंद, नगर परिषद चंबा के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार, डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *