दूसरे राज्यों में फंसे युवकों को घर पहुचाने की लगाई गुहार।

कुल्लू जिला में लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू 3 मई तक जारी
फ़तेहपुर / 27 मार्च / रीता ठाकुर
दुनिया में कहर बरपाने बाले कोरोना बायरस के कहर से भारतबर्ष बचा रहे । इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत बर्ष में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन कर दिया है। जिसके चलते हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य पंजाब में भी कर्फ्यू लगा दिया गया। जिस कारण हिमाचल से सैंकड़ो युबा जो पंजाब सहित अन्य राज्यों की भिन्न -भिन्न कम्पनियों, पैट्रोल पम्पो, शराब की दुकानों सहित अन्य ब्यापारिक परिसरों पर काम करते हैं।
वहीं कम्पनियों, पैट्रोल पम्पो ब शराब की दुकानों पर तालाबन्दी हो जाने कारण वो युवा वहीं पर फंस कर रह गए हैं। जिनमे बहुत सारे युवक उपमंडल फ़तेहपुर के भी हैं। वहीं कई उपमंडलों के नेताओं ब प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरे राज्यों में फंसे युबकों की घर बापसी के लिये मुहिम शुरू कर दी है लेकिन उपमंडल फ़तेहपुर से सबंधित युवकों की घर बापसी के लिये न तो किसी नेता ने पहल की है और न ही प्रशासन इस पर ज्यादा गम्भीर है। जिसके चलते युवाओं के साथ -साथ उनके परिजन चिंतित हैं। युवाओं के परिजनों ने उपमंडल के नेताओं ब प्रशासन के साथ साथ प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को भी घर पहुचाते हुए राहत दी जाए। जिसके लिये परिजन हमेशा से आभारी रहेंगे ।