मतदाता सूची के पूर्णतया शुद्ध करने को लेकर नगराधीश सुरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
फतेहाबाद / 2 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा ने आगामी विधानसभा व लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रत्येक जिला के लिए मुख्यालय के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है कि वे जिलास्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके मतदाता सूची को पूर्णतया शुद्ध तैयार करें।इसी कड़ी में शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभगार में चुनाव कार्यालय मुख्यालय से आए एस एंड ई मैनेजर सुरिन्द्र सिंह ने नगराधश सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची से जुड़े अधिकारियों व चुनाव कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने बताया कि जिला में 18-19 आयुवर्ग की जनसंख्या 27646 है जबकि इस आयुवर्ग में केवल 3302 मतदाता ही पंजीकृत है, 24344 मतदाता अभी भी पंजीकृत किये जाने हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जिला के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों में वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष कैम्प लगवाए जाएं। जिला फतेहाबाद की जनसंख्या का लिंगानुपात 903 है यानि 1000 पुरूषों के पीछे 903 महिलाएं है जबकि मतदाता सूची का लिंगानुपात 897 है यानि 1000 पुरूषों के पीछे 897 महिलाओं के वोट बने हुए हैं।
महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर की सहायता ली जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार करवाया जाए ताकि 18 से अधिक आयुवर्ग की अविवाहित युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके।इस दौरान बताया गया कि मतदाता सूची से वोट काटने से पूर्व जिसका वोट काटा जाए उसको फार्म 14 में नोटिस जारी किया जाए तथा मृत मतदाता की स्थिति उनका मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म नंंबर 7 के साथ अवश्य लगाया जाए।
डेमोग्राफिकल सिमिलर एन्ट्री व फोटो सिमिलर एन्ट्री का निपटान भी भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार किया जाए। अभी तक फतेहाबाद में 65 प्रतिशत मतदाताओं आधार व वोटर कार्ड लिंक हुए हैं, शेष मतदाताओं के आधार लिंक करने में गति प्रदान की जाए। संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्राप्त हो रहे फार्मों की सुपरवीजन व सुपरचैकिंग करना सुनिश्चित करें।
दिव्यांग मतदाताओं की मार्किंग सुनिश्चित की जाए ताकि चुनाव के समय उनको पोस्टल बैलेट की सहायता से वोटिंग करवायी जा सके। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में नाम ना होने के कारण वंचित रहे नागरिक 3 व 4 दिसम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपना वोट अवश्य बनवाएं। यदि मतदाता सूची में कोई विवरण अशुद्ध है तो वह भी शुद्ध करवा सकते हैं।