अंबुजा सीमेंट प्लांट के प्रबंधकों तथा ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक आयोजित
सोलन / 17 दिसंब / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज उपायुक्त कार्यालय में सोलन स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट दाड़लाघाट के संदर्भ में अंबुजा सीमेंट प्लांट के प्रबंधकों तथा ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि यह बैठक अंबुजा सीमेंट प्लांट व ट्रांसपोर्टर्स के बीच में बातचीत करवाने के लिए आयोजित करवाई गई ताकि अंबुजा प्लांट को दोबारा खोल जा सके।
कृतिका कुलहरी ने कहा की बैठक में अंबुजा के प्रतिनिधि व ट्रांसपोर्टर्स द्वारा अपने-अपने पक्ष रखे गए। उन्होंने आग्रह किया कि जब तक दोनों पक्षों की बातचीत नहीं हो जाती तब तक कानून व्यवस्था बनाए रखे।बैठक में ट्रांसपोर्टर्स द्वारा अंबुजा सीमेंट प्लांट को वर्तमान दर पर खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया तथा 31 मार्च, 2023 से पूर्व बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम, सहायक आयुक्त उपायुक्त संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय राणा, उप पुलिस अधीक्षक अर्की, अंबुजा सीमेंट के प्रतिनिधि, राज्य ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष नरेश गुप्ता सहित अन्य ट्रांसपोर्टर्स उपस्थित थे।