January 11, 2025

Rally of Chamba के सफल आयोजन को लेकर आवासीय आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

0

पांगी / 15 जून / न्यू सपर भारत

रैली ऑफ़ चम्बा के सफल आयोजन को लेकर आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव की अध्यक्षता मे सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ मुख्यालय किलाड़ के अवासीय आयुक्त कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सफल आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।

आवासीय आयुक्त ने कहा कि 18 जून को चलो चम्बा अभियान के तहत रैली ऑफ़ चम्बा मे वाहनों का काफिला प्रसिद्ध साच पास मार्ग से गुजरते हुए जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ पहुंचेगा और वहाँ से सुराल भटोरी के लिए रवाना होगा।

जिसमें देश भर से कार और बाइक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
उन्होंनें सुरक्षा के लिहाज से 18 और 19 जून को पुलिस विभाग को निर्धारित सड़क मार्गो को सामान्य वाहनों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि रैली के दौरान वाहनों की गति समान्य से अधिक होंगी, ऐसे में सुरक्षा कि दृष्टि से लोगों और उनके माल मवेशियों को भी निर्धारित सड़क मार्गों से दूर रहने के लिए प्रचार प्रसार में अपना सहयोग दें।

उन्होंने यह भी कहा कि रैली ऑफ चंबा की सुपर स्टेज  पांच के तहत बैरागढ़ से भूत ग्राउंड तक 31.91 किलोमीटर की रैली होगी । रैली के वाहन प्रसिद्ध 14500 फीट ऊंचे साच पास से गुजरेंगे । यह सुपर स्टेज रैली ऑफ चंबा की सबसे रोमांचकारी होगी।
भूत ग्राउंड से किलाड़ तक वाहनों की गति सामान्य होगी ।

इसी तरह सुपर स्टेज छह के तहत  रैली किलाड़-1 से सुराल भटोरी तक चलेगी । इसके तहत रैली के वाहनों  को 24.59 किलोमीटर दूरी तय करनी होगी । 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, प्रधान सुराल दीपक , प्रधान कुफा सतीश शर्मा , प्रधान लुज बलदेव राम व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

पांगी उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम – आवासीय आयुक्त पांगी

मुख्यालय किलाड़ के हेलीपैड में लगभग 1 हजार लोग एक साथ करेंगे योग

आवासीय आयुक्त अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में पांगी मुख्यालय किलाड़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक में आवासीय आयुक्त ने कहा कि वर्तमान स्थिति में हमारे जीवन में योग का बड़ा महत्व है स्वस्थ रहने के लिए योगा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घाटी के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यालय किलाड़ के हेलीपैड में लगभग 1 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आयोजन के सफल आयोजन के लिए योग देने का आह्वान किया।

बैठक में उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चोपड़ा,अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग संतोष कुमार शर्मा, प्रधान सुराल दीपक , प्रधान कुफा सतीश शर्मा , प्रधान लुज बलदेव राम व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *