Site icon NewSuperBharat

किलाड़ मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़े को लेकर बैठक आयोजित

चम्बा / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जनजातीय क्षेत्र  पांगी उपमंडल के मुख्यालय किलाड़ की लाइब्रेरी हॉल में घाटी में स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे वेस्ट वारियर्स नामक गैर सरकारी संगठन द्वारा स्लाइड शौ के माध्यम से लोगों को अपने आस पास स्वछता रखने हेतु जानकारी दी गई व गंदगी  के दुष्प्रभावों  के बारे में भी जानकारी दी।

 आवासीय आयुक्त अजय यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि पांगी घाटी में स्वच्छता को बल देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है | सूखे वह गीले कचरे  के उचित  निस्तारण के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से पांगी घाटी की समस्त ग्राम पंचायतों में वेस्ट वॉरियर्स नामक संस्था के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों,महिला मंडल युवक मंडल व स्कूली छात्र छात्राओं  अन्य सामाजिक संस्थाओं के सक्रिय भूमिका सुनिश्चित कर  लोगों के सहयोग से स्वच्छता   पखवाड़ा मनाया जाएगा | 

स्वच्छता अभियान को लेकर   राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया व विद्यार्थियों को भी स्वछता के प्रति प्रेरित किया गया। आवासीय आयुक्त पांगी अजय कुमार यादव ने भी लोगों से आह्वान  किया की वह अपने आसपास स्वछता बनाएं  रखे और अपने आसपास सभी को इस विषय में जानकारी दे। उन्होंने कहा की सबसे साफ सुथरी पंचायतों को  पुरस्कृत किया जाएगा व विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत  धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। 

 उपमंडलाधिकारी रजनीश शर्मा ने कहा की आने वाले समय में घाटी में स्वछता बनाए रखने हेतु  यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। लिहाजा लोग स्वेच्छा से स्वच्छता की ओर विशेष बल दे | डी एफ ओ पांगी सचिन शर्मा ने भी लोगों से आग्रह किया की फूड  वेस्ट का  भी उचित विधि से करना आवश्यक है   बैठक मेंअधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांगी विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग पांगी हरी प्रकाश भारद्वाज, डी एफ ओ पांगी सचिन शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत् विभाग शिव कुमार,विभिन्न पंचायतों से आये जन प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version