शिमला / 18 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता मंे आज यहां जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में मार्च, 2022 तक की तिमाही के आय-व्यय, प्रगति एवं निर्धारित लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में मार्च, 2022 तक कुल 590 स्वयं सहायता समूह को 14 करोड़ 22 लाख रुपये की राशि से क्रेडिट लिंक किया गया है। उन्होंने सभी बैंको को निर्देश दिए कि वह स्वयं सहायता समूह से संबंधित सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में मार्च, 2022 तक 70 मामलों को स्वीकृति प्रदान कर 5 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 2021-22 में मार्च, 2022 तक 378 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला में इस तिमाही में सीडी अनुपात में गिरावट देखने को मिली है, जो 40.11 प्रतिशत से 36.27 प्रतिशत हुई है। उन्होंने कहा कि सीडी अनुपात में गिरावट का मुख्य कारण जिला में जमा पूंजी में बढ़ौतरी हुई है।
उन्हांेने कहा कि सीडी अनुपात को 40 प्रतिशत से अधिक रखने के लिए एक उपसमिति का चयन किया गया है, जिसको इस संदर्भ में जल्द से जल्द बैठक निर्धारित कर इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिला में जमा राशि 12 प्रतिशत की वृद्धि कर 306 करोड़ 11 लाख से 343 करोड़ 67 लाख हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में 0.45 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है, जिसको भविष्य में और अधिक करने के निर्देश दिए गए ताकि छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि जिला में फसल ऋण के अंतर्गत तय लक्ष्य की प्राप्ति से 109.39 प्रतिशत की उपलब्धि इस वर्ष दर्ज की गई है।उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारियों को डोडरा क्वार क्षेत्र में जल्द से जल्द बैंक की शाखा खोलने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक ऋण योजना 2022-23 पुस्तिका का विमोचन भी किया।
बैठक में एलडीएम यूको बैंक एके सिंह, विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।