January 6, 2025

आदित्य नेगी की अध्यक्षता मंे आज यहां जिला आश्रम कल्याण समिति की बैठक का किया आयोजन

0

शिमला / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता मंे आज यहां जिला आश्रम कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जिला आश्रम कल्याण समिति का गठन मुख्यमंत्री बाल उद्धार योजना के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों की देखभाल, संरक्षण और पुनर्वास के लिए धन जुटाने के साथ पर्यवेक्षण मंे जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना रहेगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक जिला आश्रम कल्याण समिति को 5 हजार रुपये का दान प्राप्त हुआ है। उन्होंने दानवीरों से इस संदर्भ मंे अधिक से अधिक दान प्रदान करने का आग्रह किया ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके और उनके जीवन में खुशियां प्रदान हो सके।
उन्होंने कहा कि लोग आश्रमों में जरूरतमंद बच्चों के लिए वित्तीय दान एवं दयालुता के आधार पर भी दान प्रदान कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त बच्चों को प्रायोजक के आधार पर भी लोग अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं, जिसमें लोग बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च, खाना-पीना, पिकनिक तथा अन्य प्रकार का सहयोग प्रदान कर सकते हैं।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर, जिला के विभिन्न आश्रमों, सीसीआई आदि के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *