November 13, 2024

कंडवाल नागनी माता मंदिर में परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन की धर्मशाला व पठानकोट इकाई की हुई सयुंक्त बैठक

0

जसूर / 9 नवंबर / रघुनाथ शर्मा //

हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के संगठन हिमाचल पथ परिवहन निगम पैंशनर कल्याण संगठन की धर्मशाला व पठानकोट इकाई के एक सयुंक्त बैठक शनिवार को कंडवाल स्थित नागनी माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। वी एस कटोच, रणजीत सिंह, दर्शन सिंह, सरूप सिंह, तक चंद, इकवाल सिंह आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे 

संगठन अध्यक्ष वी एस कटोच ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवा निवृत कर्मचारियों को आज दिन तक अक्टूबर माह की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। वहीँ 4 फीसदी डीए तथा चिकित्सा बिलों का भुगतान न होने के कारण भी सेवा निवृत कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यंत्री व परिवहन मंत्री महोदय ने 12 अक्टूबर को घोषणा की थी कि परिवहन निगम के कर्मचारियों व पेंशनरों को 28 अक्टूबर तक 4 फीसदी डीए सहित भुगतान किया जायेगा लेकिन सरकारी आदेशों के बाबजूद परिवहन प्रबंधन ने पेंशनरों को आज दिन तक पेंशन और डीए का भुगतान नहीं किया है जिस से पेंशनरों को भरी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भी आज दिन तक सेवानिवृति के लाभों से वंचित रखा गया है जिस कारण मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारी मानस्कित तनाब से गुजर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान न होने के चलते पैंशनर कल्याण संगठन ने निगम के अधिकारीयों के घेराब का निर्णय लिया है। वी एस कटोच ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारीयों को दण्डित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *