नालागढ़ / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला लाहौल व स्पीति की मयाड़ घाटी के चांगुट गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री की एक खेप नालागढ़ से रवाना की गई। खाद्य सामग्री से भरे वाहन को एसडीएम नालागढ़ ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी पंकज शर्मा ने बताया कि समाजसेवी रवि शर्मा, रोहित सैनी, टिंकू शर्मा, डब्बू जैन सहित जैन साध्वियों के सहयोग से उनके द्वारा यह खाद्य सामग्री जनजातीय जिला लाहौल व स्पीति के दूरदराज गांव चांगुट के लिए भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि चांगुट गांव में गत दिनों आई भारी बाढ़ के कारण अनेक परिवारों का भारी नुकसान हुआ था। पंकज शर्मा ने बताया कि राहत सामग्री चांगुट गांव में महिला मंडल के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं जिसमें 260 किलोग्राम चावल, 100 किलोग्राम चीनी, 115 किलोग्राम आटा, 50 किलो ग्राम दालें, 50 किलो ग्राम नमक, 50 लीटर रिफाइंड तथा 12 लीटर सरसों तेल शामिल है।