November 14, 2024

“राष्ट्रीय सेवा योजना के “कैच द रैन” कार्यक्रम की योजना के लिए हमीरपुर महाविद्यालय में एनएसएस क्षेत्रिय निदेशक चण्डीगढ़ की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न”

0

हमीरपुर / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के आगामी “कैच द रैन” कार्यक्रम की योजना के लिए आज क्षेत्रिय निर्देशक निदेशालय चण्डीगढ़ श्रीमति हरेन्द्र कौर व युवा अधिकारी डॉ राजकुमार जी हमीरपुर महाविद्यालय पहुंचे।


यहां पहुंचने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू बत्ता सहगल ने अतिथियों के समरूप अधिकारी गणों का महाविद्यालय में आने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया तथा कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई हमीरपुर निदेशालय से आए सभी समाज व राष्ट्र हित के कार्यों को प्राथमिकता से ईकाई पूरा करती आई है तथा भविष्य में भी करती आएगी।

क्षेत्रीय निदेशक हरेंद्र कौर जी ने आगामी कार्यक्रम के विषय में अवगत करते हुए बताया कि हमीरपुर में “कैच द रैन” कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ होने जा रहा है जिसका उद्देश्य वर्षा के जल को संग्रहित करके प्रयोग में लाना तथा भविष्य में जल संकट की संभावना से बचना है उन्होंने कहा कि युवा स्वयंसेवीयों के माध्यम से ही यह अभियान गांव गांव तक पहुंच पाएगा तथा लोगो में जागरुकता आ पाएगी।


ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज डोगरा व डॉ राकेश कुमार शर्मा ने ईकाई के कार्यों का विवरण भी निदेशक श्रीमति हरेन्द्र कौर के समक्ष रखा।इस अवसर पर महाविद्यालय में हरेंद्र कौर जी व डॉ राजकुमार जी द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय की परंपरा के अन्तर्गत पौधारोपण भी किया।

अधिकारियों ने महाविद्यालय व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यों को भी खूब सराहा।
इस बैठक में महाविद्यालय हमीरपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अध्यक्ष दीक्षित धलारिया व स्वयंसेवी सिया भी उपस्थित रहे तथा अन्य महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारीयों के साथ महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ मधुर स्वर मिश्रा, युद्धवीर पटियाल,डॉ सतीश सोनी,प्रो०सोरभ सूद प्रो०पवन वर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *